दादरी । बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बच्चा छह जून से गायब था जिसका शव चार दिन पहले मिला था, अब उसकी हत्या की बात सामने आई। आठ साल के मासूम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी मां ने ही की थी। पुलिस ने इस मामले का पदार्फाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीः दरबार में अर्जी लगाने के दौरान भगदड़, 10 घायल
डीसीपी सेंट्रल नोएडा अनिल कुमार यादव ने बताया कि थाना बादलपुर में 5 जुलाई को वादी ने अपने लड़के अंकित 8 वर्ष के 2 जुलाई को लापता एवं अपहरण मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। डीसीपी ने बताया कि उसकी खोज के लिए कई टीमों का गठन किया गया। टीम को जानकारी हासिल हुई थी 7 जुलाई को जुनावई जिला संभल क्षेत्र में एक बच्चे का शव सड़क के किनारे मिला है, उसकी पहचान अंकित के रूप में हुई। डीसीपी ने बताया कि विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक बच्चे अंकित की मां भूरी के पड़ोसी किराएदार ओमपाल से अवैध संबंध थे। 8 वर्षीय बेटे अंकित ने 28 जून को अपनी मां तथा ओमपाल को देख लिया था। ओमपाल ने भूरी के कहने पर लड़के को सल्फास की दवाई खिलाकर उसे संभल क्षेत्र में फेंक दिया। जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना में भूरी के देवर मानक और बच्चे की बहन के ससुर अमर सिंह ने भी शव को सड़क के किनारे फेकने में सहयोग दिया था।
यह भी पढ़े : गौतमबुद्ध नगर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री और सीमा हैदर मीडिया में छाए
पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मृतक बच्चे की कलयुगी मां भूरी पत्नी कल्याण निवासी ग्राम पूरन पट्टी थाना जुनावई जिला संभल हाल पता जान समाना तथा मानक पुत्र लालाराम निवासी पूरन पट्टी हाल निवासी उपरोक्त और अमर सिंह पुत्र गुलफाम ग्राम उदय गढ़ी थाना खैर जिला अलीगढ़ हाल पता उपरोक्त को गिरफ्तार किया। सभी ने हत्या करना स्वीकार किया पुलिस ने गिरफ्तार मानक की निशानदेही से मृतक अंकित की चप्पले व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।