Weather update:बारिश ने ठप किया जनजीवन, नोएडा में सड़के बनी तालाब, ईस्टर्न पेरीफेरल पर मिट्टी खिसकी
Weather update: दिल्ली NCR में लगातार हो रही तेज बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया है। सड़कें तालाब बन गई हैं। लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर होता जा रहा है। इस सबके बीच एक और खतरनाक खबर सामने आयी है। जिसमें ईस्टर्न पेरीफेरल के नीचे मिट्टी खिसक चुकी है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हालाँकि गाजियाबाद पुलिस ने उस क्षेत्र को बंद कर दिया है। अब पता लगाया जा रहा है कि यदि यहाँ दूसरी तरफ से भी वाहन गुजरते हैं तो कोई हादसा तो नहीं होगा। पुलिस एतिहात बरत रही है। नोएडा की बात करें तो ज्यादातर सेक्टरों की सड़कें तालाब बन चुकी हैं।
यह भी पढ़े: Bigg Boss OTT 2 को दो सप्ताह के लिए बढ़ाया: सलमान खान
नोएडा प्राधिकरण के उन सभी दावों की पोल खुल गई है जिसमें कहा जाता है कि मॉनसून से पहले ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है। नालों की सफाई हो रही है इस सब पर करोड़ों रुपया प्राधिकरण खर्च करता है। लेकिन देखिए सड़कों पर किस कदर पानी भरा हुआ है। यानी करोड़ों रुपया पर पानी फिर चुका है। यह कहने में कोई परहेज नहीं की प्राधिकरण का करोड़ों रुपया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। वहीं नोएडा को एनएच 24 से जोड़ने वाले मार्ग यानी खोड़ा के सामने सड़क पूरी तरह पानी में डूब चुकी है। हर मॉनसून के सीजन में यहाँ पानी भर जाता है। मगर आज तक प्राधिकरण की ओर से पानी न भरे इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। प्राधिकरण के कई अंडरपास ऐसे हो चुके हैं जैसे कि नदी हो। बरहाल, सड़क पर निकले तो देखभाल करने के लिए जिस तरह से स्तर पर फेरा में मिट्टी धँसने का मामला सामने आया है। ये दूसरे हाईवे पर भी हो सकता है। इसलिए आप घर से निकल रहे है तो जरा संभलकर निकले नही तो हादसे का शिकार हो सकते है।