Noida: सावन का महीना शुरू हो चुका है और भोले की भक्ति में श्रद्धालु लीन हो चुके हैं। कोई कावड़ लेने के लिए जा रहा है तो कोई पहुंच चुका है। पुलिस ने इस सबके बीच सुरक्षा व्यवस्था की मजबूत तैयारी की है। यूपी में खास तैयारी हो चुकी है। गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर और गौतम बुद्ध नगर आदि जिलों में मीट की सभी दुकान रेस्टोरेंट बंद कर दिए गए हैं। यदि कोई खुलता है तो पुलिस तत्काल कार्यवाही कर रही है, लेकिन इस सबके बीच सवाल यह है क्या केवल छोटी दुकान या रेस्टोरेंट पर ही मीट बिकता है। सेक्टर 18 में केएफसी, करीम, नजीर और मैकडॉनल्ड जैसे रेस्टोरेंट पर कोई भी जाए और मीट खरीद ले। पुलिस जानकर भी अनजान बनी है। थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में सबसे अधिक मीट खुलेआम बिक रहा है। थाना फेज-1 क्षेत्र में सेक्टर 8 9 15 आदि में छोटे रेस्टोरेंट पर जब मीट परोसा जा रहा था, तो पुलिस ने तत्काल कार्यवाही की।
यह भी पढ़े : सचिन मीणा-सीमा के प्यार को कोर्ट से राहत, मिल गई जमानत
वही सेक्टर 16 में मैकडॉनल्ड और बार्बीक्यूनेशन में भी मीट परोसा जा रहा है। पुलिस ने तर्क दिया कि यह कुछ लोग खुले में लगाते हैं जबकि यह तर्क गलत था। यदि खुले की बात करें तो सेक्टर 29 स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट में बल्ले-बल्ले के नाम से एक फूड आउटलेट पर खुलेआम मुर्गे की टांग टगी देखी जा सकती है और बेचा भी जा रहा है। कोई कुछ बिगाड़ सके तो बिगाड़ ले। इतना ही नहीं बीती शाम यहां पुलिसकर्मी भी खड़े होकर ऑर्डर दे रहे हैं। ऐसा लग रहा कि पुलिस ने दोहरा कानून बनाए हुए हैं या फिर यूं कहे कि पुलिस शासन को भटक रही है। कुछ पर कार्यवाही कर इतिश्री कर रही है। कार्यवाही की जाए तो सब पर की जाए नहीं तो किसी पर ना की जाए। यह जनमानस में आवाज उठने लगी है। जय हिन्द जनाब ने इस संबंध में एडिशनल कमिश्नर कानून व्यवस्था आनंद कुलकर्णी से बात की तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है यदि ऐसा हो रहा है तो कार्यवाही की जाएगी।