एक वक्त ऐसा आया कि श्रीकांत के लिए तरह तरह की बाते हुई और त्यागी समाज धरने पर बैठ गया। मगर पुलिस प्रशासन नही झुका। अब कोर्ट से से भी श्रीकांत को झटका लगा है। गैंगस्टर श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से कोई राहत नही मिली है। हाईकोर्ट ने त्यागी की सुरक्षा की मांग को लेकर दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा जिस व्यक्ति ने हिंसा को चुना हो। उसे मानव जीवन मूल्य से कोई मतलब न हो। ऐसे व्यक्ति को सरकार से अपने लिए विशेष सुरक्षा की मांग का अधिकार नहीं है।
यह भी पढ़े : Noida: ये है वो गिरोह जो बंद घरों में ताला तोड़कर करता था चोरी
हाईकोर्ट ने श्रीकांत त्यागी की सभी दलीलों को ठुकराते हुए याचिका को खारिज कर दिया। जानकारी के लिए बता दें कि श्रीकांत त्यागी ने एक हिस्ट्रीशीटर से अपनी जान का खतरा बताया था। जिसके बाद सुरक्षा की मांग को लेकर याचिका दाखिल की गई थी। इससे पहले भी वह सुरक्षा मां चुका है और उसके पास कई गनर थे। जिनके बल पर वो भोलेभाले लोगों को डरा धमका कर उन पर रोब दिखाता था।