Noida: थाना सेक्टर-63 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो बंद घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने बताया मैनुअल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से थाना क्षेत्र के पास एफएनजी रोड की ओर से 2 युवक सोनू पुत्र प्रेम सिंह और राहुल उर्फ झाँईं पुत्र विक्रम चैहान को गिरफ्तार किया गया है इनके कब्जे से 2 अवैध तमंचे .315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, चोरी के 10 मोबाइल फोन, 01 एक मशीन का ट्रान्सफार्मर, 01 ताला काटने वाला कटर, 01 पावर बैंक, स्म्क् के पार्ट्स, 01 हथौडा, 01 प्लास, 01 आरी का पत्ता, 01 पेंचकस व 01 सब्बल बरामद हुये हैं जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर 63 पर एफआईआर 316/23 धारा 401/414 भादवि व धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
यह भी पढ़े : यात्रियों की बहेतर सुविधा के लिए एसआईटीए से एमओयू
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
पूछताछ में बताया गया कि हम लोग रात्रि मे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में ताला बंद घरों मे कटर की सहायता से ताला काटकर सामान चोरी व राह चलते व्यक्तियों से मोबाइल लूट कर लेते हैं व पब्लिक के लोग हमे न पकड ले इसलिए हम दोनों अपने-अपने साथ तमंचा रखते हैं, जिसका उपयोग हम लोग रात्रि के समय अपनी सुरक्षा के लिए करते हैं। जो मोबाइल फोन व अन्य सामान हम लोगों से बरामद हुये हैं वह भी हम लोगों ने आस-पास व एनसीआर क्षेत्र से चोरी किये हैं।