देश के बाहर पहली बार आईआईटी कैम्पस की होगी स्थापना,जानें कहा कहा है
1 min read

देश के बाहर पहली बार आईआईटी कैम्पस की होगी स्थापना,जानें कहा कहा है

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप अब काम हो रहा है।इसके तहत उच्च प्रदर्शन करने वाले भारतीय विश्वविद्यालयों को अन्य देशों में परिसर स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। देश के बाहर पहला भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) परिसर होगा विदेश मंत्री एस जयशंकर की अफ्रीकी राष्ट्र यात्रा के दौरान दोनों देशों के शिक्षा अधिकारियों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर के बाद तंजानिया में स्थापित किया गया।

यह भी पढ़े : MP:भाजपा डैमेज कंट्रोल में जुटी, सीएम शिवराज ने आदिवासी युवक के धोए पैर

 

विदेश में भारतीय विश्वविद्यालयों के परिसरों की स्थापना और छात्रों की गतिशीलता सहित शिक्षा में सहयोग, हाल के वर्षों में भारत की विदेश नीति का एक प्रमुख घटक बनकर उभरा है। जांजीबार में आईआईटी-मद्रास के परिसर की स्थापना के लिए भारत के शिक्षा मंत्रालय और जांजीबार-तंजानिया के शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण मंत्रालय के बीच बुधवार को जांजीबार के राष्ट्रपति हुसैन अली मविनी और जयशंकर की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

यहां से शेयर करें