धौलाना । तहसील भवन के साथ ही निरस्त पट्टे पर कोई कार्रवाई न होने से परेशान शिकायतकर्ता ने जिला अधिकारी हापुड़ के यहां पर शिकायत में बताया कि कृषि भूमि जो सरकारी घोषित हो गई अभी भी निर्माण जारी है। शिकायतकर्ता रामभरोसे ने बताया कि पूर्व में धौलाना तहसील से सटा हुआ एक पट्टा बुद्ध प्रकाश के नाम से कृषि भूमि कार्य के लिए मिला हुआ था, जिसमें कृषि कार्य करने थे लेकिन बराबर में तहसील का निर्माण होने के चलते उन्होंने बिना एनओसी लिए छोटे छोटे प्लाट बनाकर कृषि भूमि को बेच दिय। जिसकी शिकायत की गई, शिकायत के बाद शिकायत 891मीटर जमीन सरकार के नियत कर ली गई थी और 200 मी जमीन बाकी बची थी जिसको उसने कुछ दिन बाद फिर बेक दिया।
यह भी पढ़े : ग्रेटर नोएडा: वित्तीय समावेशन पर डीएम का जोर, बैंको के मैनेजरो को ये दिये निर्देश
उसके बावजूद हेराफेरी करते हुए उन्होंने और भी जमीन और लोगों को बेच दी जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी धौलाना से की गई शिकायतकर्ता ने बताया कि उप जिला अधिकारी ने बताया कि यह उनकी निजी संपत्ति है इस पर हम कुछ नहीं कर सकते कार्यवाही ना होती देख शिकायतकर्ता जिला अधिकारी हापुड़ के पास शिकायत की और शिकायत में तहसील प्रशासन द्वारा कार्यवाही ना करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि तहसील के बराबर लगी हुई जमीन पर जो जमीन सरकार के नियत हो गई है उस पर अभी भी निर्माण जारी हैं निर्माण कार्य को रुकवा कर सरकारी जमीन पर कब्जा लिया जाए। इस विषय पर बात करने के लिए उप जिलाधिकारी धौलाना से संपर्क किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया।