सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन, सीएम योगी और मायावती ने दी बधाई, हो रही दुआएं, कही ब्लड डोनेशन तो कही बांटे फल,

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है। जगह जगह पर लगे पोस्टर में उन्हें भावी पीएम बताया गया है। सपा प्रवक्ता की तरफ से बधाई पोस्टर को सपा कार्यालय के बाहर लगाया गया है। उधर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश को जन्मदिन की बधाई दी। बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करके अखिलेश यादव की लंबी उम्र की कामना की है।

अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने 50 सेकेंड का शीर्ष आसान करके बधाई दी। वहीं, यूपी के सभी शहरों के जिला कार्यालयों में आज अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया जा रहा है। सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के हजरतगंज हनुमान मंदिर में हवन-पूजन किया। अखिलेश आज बाराबंकी में लखनऊ पब्लिक स्कूल का उद्घाटन करने भी पहुंच रहे हैं।अखिलेश के जन्मदिन पर यूपी की सियासत हावी है। प्रवक्ता फखरूल हसन चांद ने सपा कार्यालय के बाहर होर्डिग लगवाए हैं। जिस पर लिखा है, देश के भावी प्रधानमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई। ये होर्डिंग चर्चा में बना हुआ है। फखरुल छात्र राजनीति करते हुए पॉलिटिक्त में आए हैं। मौजूदा वक्त में वो सपा प्रवक्ता है। लखनऊ में ही उनका घर है।पहली जुलाई को यूपी में पौधरोपण हो रहा है। बाराबंकी में पौधरोपण के विशेष कार्यक्रम में अखिलेश भी शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़े : प्राधिकरणों में चली तबादला एक्सप्रेसः पीके कौशिक बने नोएडा के महाप्रबंधक सिविल, देखे सूचि

नोएडा में मनाया जन्मदिन
नोएडा में सपाईयों अखिलेश यादव का जन्मदिन अपने अंदाज में मनाया है। महानगर अध्यक्ष डा आश्रय गुप्ता ने बताया कि ब्लड डोनेशन कैम्प, कैक सेरेमनी, भंडारा और गरीब बच्चों को किताबे बांटी गई है।

हर जिले में पौधरोपण
उधर, हर जिले में पौधरोपण किया जा रहा है। लखनऊ में अखिलेश यादव के जन्मदिन पर शुक्रवार को हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर में पूजन और पाठ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम समेत कई पदाधिकारी भी शामिल रहे।सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन पर वाराणसी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के गाना ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम भी आयोजन किया गया इस दौरान करीब 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेशन करके अखिलेश यादव के जन्मदिन मनाया।

यहां से शेयर करें