ईडी के पूर्व डायरेक्टर गिरफ्तार,500 करोड़ की हेराफेरी का आरोप
अब तक आप ने सुना होगा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) विभिन्न लोगों पर कार्रवाई कर रही है। लेकिन इस बार ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सचिन सावंत को ईडी की ही टीम ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार रात को मुंबई से पहुंची टीम ने उनके लखनऊ स्थित घर में छापेमारी करने पहुंची। इस बीच उनके मुंबई स्थित आवास पर भी छापा मारा। ईडी की टीम सावंत को गिरफ्तार करके फ्लाइट से मुंबई ले गई है। वहां उन्हें मुंबई हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़े: गडकरी का दावा, पिछले नौ सालों में भारत का सड़क नेटवर्क 59% बढ़ा
सचिन सावंत पर मुंबई में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर रहते हुए डायमंड कंपनी में 500 करोड़ रुपए की हेराफेरी का आरोप है। सचिन सावंत आईआरएस अफसर हैं। वह वर्तमान में लखनऊ में तैनात हैं और जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर हैं। सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ में ईडी को उनके घर से कई दस्तावेज, बैंक से जुड़ी डिटेल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कब्जे से मिली है। ईडी ने उनको अपने कब्जे में ले लिया है।
सूत्र बताते है कि सावंत 4 साल तक मुंबई ईडी में तैनात रहे। उनके कार्यकाल के दौरान ही डायमंड कंपनी की 500 करोड़ रुपए की हेराफेरी का मामला सामने आया था। इस मामले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया था।महाठग संजय शेरपुरिया की ठिकानों पर ईडी की दिल्ली टीम ने लखनऊ, वाराणसी, गाजीपुर और दिल्ली में छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की यह छापेमारी सोमवार देर रात में मंगलवार रात तक चली। वहीं, दूसरी ओर पुलिस की अर्जी पर स्पेशल कोर्ट में संजय शेरपुरिया की छह दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली है। इस दौरान जांच टीम उसकी काली कमाई से जुड़े सबूतों को जुटाएगी। इससे जीएसटी विभाग में भी हड़कंप मच गया।