मिशन शक्ति: Noida Police ने महिलाओं को किया जागरूक  

नोएडा ।  पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस उपायुक्त महिला एवं सुरक्षा सुश्री प्रीती यादव के द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत थाना सेक्टर 126 क्षेत्रान्तर्गत ईटीटी टावर सेक्टर 132 में मिशन शक्ति महिला बूथ उद्घाटन करते हुये महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें लगभग 40-50 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़े: नोएडा दौरा: सीएम योगी के समक्ष सेक्टर 9 की समस्यां पहुंचाने की जुगत में व्यापारी

अपर पुलिस उपायुक्त महिला एवं सुरक्षा  प्रीती यादव द्वारा सभी महिलाओं को सशक्तिकरण,नारी स्वावलंबन, महिलाओं के उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया । संबंधित सभी हेल्पलाइन नंबर एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित महिलाओं से अपील की गयी की अपने आस पास रहने वाली महिलाओं को भी मिशन शक्ति कार्यक्रम के बारे में जागरूक करें और कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग द्वारा दी गयी जानकारी से अवगत करायें।
उक्त कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक सेक्टर 126 सत्येंद्र कुमार, ईटीटी टावर में कार्यरत महिलाएं तथा कंपनी का स्टाफ मौजूद रहा।

यहां से शेयर करें