गाजियाबाद: 30 साल पुराने अवैध अतिक्रमण पर चला महापौर का हंटर

गाजियाबाद ।  शहर में अवैध अतिक्रमण एवं निगम की भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ महापौर ने अपना हंटर चलाना शुरू कर दिया है। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर अतिक्रमण खुद नही हटाया और भूमि को कब्जा मुक्त नहीं किया तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की कार्रवाई भी की जाएगी। शहर में हो अवैध अतिक्रमण एवं भूमि कब्जा करने की शिकायत पर सोमवार को महापौर सुनीता दयाल ने कार्रवाई करते हुए विजय नगर खसरा नंबर 385 भूमि पर हुए कब्जे को कब्जा मुक्त कराया।

यह भी पढ़े: GDA: संपत्तियों के नामांतरण के एक साल में 3050 प्रकरण का निस्तारण

वहीं वैशाली काली मंदिर के पास भी करीब 30 वर्षो से साइड पटरी अवैध अतिक्रमण हो रहा था। महापौर ने वसुंधरा जोनल प्रभारी विवेक त्रिपाठी को निर्देशित किया और जोनल प्रभारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए साइट पटरी साफ कराई। उसके उपरांत वैशाली विकास समिति ने महापौर एवं नगर निगम का सहयोग करते हुए अपने पैसे से तार फेंसिंग कराई और फल, छायादार, एवं आॅक्सीजन देने वाले पौधे लगाए। महापौर के निर्देश पर उपरोक्त कार्य कराया जा रहा है एवं अतिक्रमण हटाने के बाद महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सामान भी जब्त कर लिया जाए, जिससे दोबारा अतिक्रमण न कर पाए। वसुंधरा जोनल प्रभारी विवेक त्रिपाठी ने बताया वसुंधरा जोन में पूर्व से ही अतिक्रमण की शिकायत मिल रही है और सभी मायने में अतिक्रमण है भी जिसके कारण जाम की स्थिति लगातार बनी रहती है और इसी प्रकार महापौर के निर्देशन में कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़े: जियो स्टूडियोज पर दिखेगी शाहिद-कृति की जोड़ी

संस्था के अध्यक्ष मनोज अवस्थी ने बताया की संस्था पर्यावरण हित में वैशाली के अंदर ग्रीन कवर बड़ाने का प्रयास कर रही है। इसमें अनेक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, सोसाइटी, स्थानीय निवासियों का सहयोग मिल रहा है। साथ ही महापौर सुनीता दयाल के निर्देशन में जोनल प्रभारी विवेक त्रिपाठी व उनकी टीम का सहयोग मिल रहा है। संस्था की तरफ से पंकज चौधरी, महासचिव, अरविंद पांडेय, उपाध्यक्ष, अशोक माथुर, योगेश गुप्ता, डाक्टर मंजू केसरी, उत्तम राय, रंजन अग्रवाल, एसएस पाराशर, मोहित माथुर, रीमा जसरा आदि ने उपस्थित रहकर कार्य करवाया।

यहां से शेयर करें