GST विभाग को चूना लगाने वाले ने बनाई करोड़ों की संपत्ति, कनाडा भागने की तैयारी
1 min read

GST विभाग को चूना लगाने वाले ने बनाई करोड़ों की संपत्ति, कनाडा भागने की तैयारी

GST विभाग को करोड़ों रूपये का चूना लगाने वाले कई गिरोह का नोएडा पुलिस ने पर्दाफाश किया। विभाग की ओर से लापरवाही के कारण जालसाज कानून के हाथ से दूर निकल रहे है। एक ऐसे ही मामला उस वक्त सामने आया था जब सेक्टर-18 में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) की टीम ने अंसल आर्केड बिल्डिग के बेसमेंट में दुकान संख्या एलजीएफ-083 मोबीजोन मोबाइल कंपनी में छापा मारा। आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारियों की टीम दस्तावेज खंगाले थे।

यह भी पढ़े : ड्यूटी फ्री रेस्टोरेंट: खाने-पीने के बिल में सर्विस चार्ज जुड़कर आया तो चले लात-घूसे

 

सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने अधिक खर्च दिखा कर टैक्स चोरी की है, जिसके दस्तावेज मिले हैं। मोबीजोन स्टोर में मोबाइल, पार्ट्स, विभिन्न कंपनियों के एलईडी और अन्य एसेसरीज मिलती है। इसका मुख्यालय दिल्ली में है। जीएसटी विभाग को इनपुट और शिकायतें मिलने के बाद यहां टीम ने छापेमारी की। इसके बाद कार्रवाई में क्या हुआ विभाग की ओर से जानकारी सार्वजनिक नही की गई। सूत्रों से पता चला है कि जीएसटी का करोड़ों रूपये इनपुट लेकर चेतन नामक व्यक्ति ने कई दुकानें और मकान खरीद लिये। इसके बाद ये कनाडा गया और अब वापस लौटा है जिसके बाद अब सब कुछ बेच कर भागने की फिराक में है। इसका एक मकान गुरूग्राम में भी है। उसके अलावा नोएडा में कई दुकानें है। बताया जा रहा है कि चेतन ने अपने कार चालक के नाम पर भी फर्जी कंपनी खोली है और इससे भी जीएसटी के नाम पर विभाग को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है। इसी व्यक्ति ने अपने भांजे के पैन और आधार पर भी सेल कंपनी खोली हुई है। इससे भी उसने करोड़ों रूपये का फर्जी लेन देन दिखाकर इनपुट लिया है। अब फिर से कनाडा भागने की फिराक में है।

यहां से शेयर करें