Ghaziabad: बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट एंव ढाबों पर आबकारी विभाग का छापे, राजस्व को लगा रहे चूना

Ghaziabad।अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण व परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिले में आबकारी विभाग विशेष प्रवर्तन अभियान चला रहा है। जनपद में चल रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी की कई टीमें गठित की गई है। यह टीमें नियमित रूप से रेस्टोरेंट, बार, ढाबे, शराब की दुकान, चेक पोस्ट, बॉर्डर क्षेत्रों में छापेमारी कर रही रही है। जिला आबकारी अधिकारी के सख्त निर्देश है कि बगैर अनुमति के किसी भी कार्यक्रम में शराब परोसे जाने की शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। अलबत्ता रेस्टोरेंट, क्लब और मैरिज होम संचालकों को नियम-कानूनों का पालन करना चाहिए। नियमों का उल्लंघन करने वाले रेस्टोरेंट, बार एवं ढाबों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े: इंटरपोल व सीबीआई का सहयोग:अमेरिकियों को ठगने वाले दबोचे, विदेश में भी चला रहे थे काॅल सेंटर

 

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार रात को अवैध शराब की बिक्री एवं बिना लाइसेंस शराब परोसने वालों के खिलाफ आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, आशीष पाण्डेय, अभय दीप सिंह, त्रिभुवन सिंह हयांकी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, राकेश त्रिपाठी एवं अनुज वर्मा की संयुक्त टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में संचलित रेस्टोरेंट, बार, ढाबे, शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया। साथ ही द क्लॉक टॉवर होटल एंड बैंक्वेट, डब्लू द वॉक रेस्टोरेंट, द फूड वर्कशॉप, डीडब्ल्यू क्लब दुबई मॉल स्थित आॅकेजनल बार अनुज्ञापनों, रेस्टोरेंट/ रेस्टोरेंट बार की चेकिंग की गई।

यहां से शेयर करें