जमीनी विवादः कहासुनी के बाद झगड़ा, गोली चली
1 min read

जमीनी विवादः कहासुनी के बाद झगड़ा, गोली चली

थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह गांव चीती में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गए। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला किया। जिसमें एक व्यक्ति के पैर में चोट लगी। बताया जा रहा है कि यह चोट गोली लगने से लग सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

जी-20 सम्मेलनः पीएम ने काम करने की असीम उर्जा का दिया मंत्र

 

पुलिस के मीडिया सेल ने बताया कि आज सुबह गांव चीती में जमीनी विवाद को लेकर अनूप सिंह पुत्र राम सिंह और महिपाल पुत्र रिशिपाल के बीच कहां सुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में झगड़ा बढ़ता चला गया फिलहाल पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई, लेकिन जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंच गई। अनूप सिंह के पैर में चोट लगी है। पुलिस के मुताबिक यह चोट संभवत गोली लगने के कारण लगी होगी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शिकायत लेने के लिए दोनों पक्षों को बुलाया है। जो घायल है उसे पुलिस ने शिकायत लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिए।

यहां से शेयर करें