दिल्ली की जनता के पैसे की लूट आम आदमी पार्टी का एकमात्र लक्ष्य : भाजपा
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनकी पार्टी का एकमात्र लक्ष्य जनता के पैसे की लूट है। सांसद मनोज तिवारी और सांसद रमेश बिधूड़ी के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता में दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ह्यआम आदमीह्ण के लिए नहीं है। पार्टी का लक्ष्य है कि पैसे कमाना और दिल्ली की जनता को लूटना, लेकिन भाजपा का ये संकल्प है कि हम इसके हर भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे। केजरीवाल ने आज कहा कि उनके पास 100 मनीष सिसोदिया और 100 सत्येंद्र जैन हैं। इसका मतलब है कि पूरी पार्टी में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है।
यह भी पढ़े: राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन: चुनौतियों को अवसरों में बदलें : मोदी
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने राजनीतिक पर्यटक का सबसे बड़ा उदाहरण पेश किया है। वह दिल्ली की जनता से वोट लेते हैं तो सिर्फ इसलिए कि उन्हें देश के कोने-कोने में घूमना है, लेकिन उन्हें उस घर की ओर नहीं घूमना है जहां गंदा पानी आता है। सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल इतने निर्लज्ज हैं कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान एक ओर देश के गृहमंत्री 10 हजार बेड का अस्पताल बना रहे थे तो वहीं केजरीवाल 45 करोड़ की लागत से अपना शीश महल बनवा रहे थे।