उत्तर प्रदेश का नया कार्यवाहक डीजीपी IPS विजय कुमार को बनाया गया है। यह लगातार तीसरी बार है जब प्रदेश को कार्यवाहक डीजीपी मिला है। 1988 बैच के विजय कुमार वर्तमान में डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के पद पर हैं। इन पद के साथ ही वह डीजीपी का कार्यभार संभालेंगे। विजय कुमार जनवरी 2024 में रिटायर होंगे। इसके बाद परमानेंट डीजीपी के नाम पर विचार होगा। कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा का कार्यकाल आज पूरा हो रहा है। मई 2022 में डीजीपी मुकुल गोयल को हटाया गया था। इसके बाद यूपी को दो कार्यवाहक डीजीपी मिले। लखनऊ में तिलक मार्ग पर डीजीपी आवास अभी भी खाली पड़ा है। जहां पिछले एक साल से साफ-सफाई और रंग-रोगन हो रहा है। लेकिन परमानेंट डीजीपी तैनात नहीं होने की वजह से खाली है।
यह भी पढ़े : चेन्नई सुपरकिंग्स 5वीं बार विजयी, जानें क्या क्या रिकार्ड बनाए
इसलिए मिला विजय कुमार को चार्ज
यूपी में डीजीपी की रेस में शामिल रहे टॉप-5 में दो IPS साइड लाइन हैं। जबकि तीसरे 5 महीने से प्रतीक्षारत हैं। नियमानुसार, यानी सीनियारिटी के मुताबिक डीजीपी रेस में सबसे ऊपर आने वाले 1987 बैच के IPS मुकुल गोयल हैं। लेकिन डीजीपी पद से हटाए जाने के चलते वह रेस से पहले ही बाहर हो चुके थे। वह 11 मई 2022 से डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर कार्यरत हैं। ऐसे में IPS विजय कुमार की मजबूत दावेदारी रही।
1988 बैच के IPS आनंद कुमार के नाम पर जहां पिछली बार डीजी बनने की मुहर लगने ही वाली थी कि अचानक उन्हें 31 मार्च 2023 को डीजी जेल के पद से ही हटा कर डीजी सहकारिता प्रकोष्ठ भेज दिया गया। दूसरे नंबर पर आनंद का नाम रहा है। ऐसे में दो वरिष्ठता के अनुक्रम में तीसरे नंबर पर विजय कुमार का नाम रहा है।