अखिलेश का भाजपा पर वारः वोट लेने के वक्त ही बेटी बचाओ का नारा
लखनउ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बड़ा वार किया है। उन्होंने आज विधानसभा में जाते वक्त कहा कि जब वोट चाहिए होता है तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जाता है। वोट की जरूरत नहीं है तो बेटी क्यों बचाई जाएंगे। आज विधान परिषद के दो सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी खिलाड़ियों का अपमान कर रही है। वह नहीं भूल पाएंगे।
यह भी पढ़े : राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप और सीएमओ ने बच्चों को दवा पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ
आज बेटियों को अपमानित किया जा रहा है। यही बेटियां यही नरियां अगले चुनाव में इन्हें सबक सिखाएंगी। अखिलेश यादव ने कहा कि 10 साल पुरानी मशीन सरकारी अस्पतालों में पड़ी है। जिसे इलाज होना संभव नहीं है। गरीबों को सपना दिखाया जा रहा था कि उनका इलाज अच्छे से अच्छा कराया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि आजकल महंगाई बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने कहा कि युवाओं का वोट लेकर उन्हें का हक छीन रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि भाजपा में बैठे लोग परेशान होकर सपा में आकर मतदान करेंगे।