मेरठ-दिल्ली की दूरी घटेंगीः जून के अंत में चलेगी रेपिड रेल
गाजियाबाद । दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिडएक्स (रैपिड रेल) की प्रत्येक ट्रेन में एक कोच महिलाओं के लिए रिजर्व होगा। आगे से दूसरे नंबर के कोच में सिर्फ महिला यात्री बैठ पाएंगी। महिलाओं के लिए सुरक्षित और आरामदायक सफर बनाने के लिए एनसीआरटीसी ने यह फैसला लिया है। पहले फेज में दुहाई डिपो से साहिबाबाद स्टेशन के बीच रीजनल रैपिडएक्स अगले महीने चलने जा रही है। दिल्ली से मेरठ की की दिशा में ट्रेन का दूसरा कोच महिला कोच होगा।
यह भी पढ़े : दो बच्चों की मां ने जहर खाकर की आत्महत्या
जबकि मेरठ से दिल्ली आते हुए ट्रेन की आखिरी से दूसरा कोच सिर्फ महिलाओं के लिए होगा। महिला कोच की पहचान सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक स्टेशन के प्लेटफार्म पर और ट्रेन के दरवाजों के खुलने के स्थान पर साइन या संकेतक लगाए गए हैं। इस आरक्षित महिला कोच में 72 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। इसके साथ ही ट्रेन के अन्य डिब्बों में भी महिलाओं के लिए 10 अतिरिक्त सीटें आरक्षित की गयी हैं।
एनसीआरटीसी प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि छोटे बच्चों के साथ यात्रा कर रहीं महिलाओं के मद्देनजर हर इंटीग्रेटेड स्टेशन पर डायपर चेंजिंग स्टेशन का प्रावधान भी किया गया है। प्रत्येक रैपिडएक्स ट्रेन में एक ट्रेन अटेंडेंट भी नियुक्त होगा, जो यात्रियों की परेशानियों का ख्याल रखेगा।