खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: ग्रेटर नोएडा में पहुंची मशाल रैली
ग्रेटर नोएडा । खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के व्यापक प्रचार-प्रसार और जन सामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से विगत 5 मई को मुख्यमंत्री के द्वारा लखनऊ से मशाल रैली को प्रदेश के सभी जनपदों में जाने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था, जो कि गाजियाबाद से गौतम बुद्ध नगर में सरोवर पोर्टिको गौर सिटी ग्रेटर नोएडा पहुंची, जहां पर मशाल रैली का मुख्य विकास अधिकारी गौतम बुद्ध नगर विनय कुमार तिवारी के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मशाल रैली के स्वागत अवसर पर एसीपी बिसरख उमेश चंद्र पांडे, नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा धर्मेंद्र सिंह, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिले में पहुंची मशाल रैली 15 मई की रात्रि सरोवर पोर्टिको गौर सिटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रवास करने के बाद 16 मई की सुबह 7 बजे से सरोवर पोर्टिको गौर सिटी स्टेडियम में भव्य आयोजन किया गया। जिसमें सभी खिलाड़ी मशाल लेकर दौड़े। मशाल रैली दौड़ गौर सिटी से शुरू होकर लोटस वैली स्कूल, सर्वोत्तम स्कूल, डीपीएस वर्ल्ड स्कूल, भारत राम ग्लोबल स्कूल होते हुए विजय सिंह पथिक स्टेडियम में समापन किया गया। उसके बाद मशाल रैली दिल्ली गेट बुलंदशहर के लिए प्रस्थान हुई।
यह भी पढ़े: Authority:जलापूर्ति बाधित होने पर तत्काल दुरुस्त करें:अमनदीप डुली
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी यूपी कर रहा है। 25 मई से शुरू होकर तीन जून तक चलने वाले गेम्स की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। इसका आयोजन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में भी होगा।इस आयोजन में करीब 1770 खिलाड़ी, कोच, वैलेंटियर और मैनेजर आदि भाग लेंगे। इनके रहने की व्यवस्था गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय सहित कई जगह पर की गई है।
डीएम मनीष वर्मा ने बताया कि जिले में होने जा रहे ‘खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी’ गेम्स में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है। विश्वविद्यालय में वेटलिफ्टिंग और बास्केटबॉल का टूनार्मेंट आयोजित होगा।