नोएडा में हवाला का कारोबार करने वाले एक के बाद एक गिरफ्तार हो रहे हैं। पुलिस गोपनीय जानकारी एकत्र कर ब्लैक मनी को वाइट मनी और वाइट मनी को ब्लैक मनी बनाने वाले लोगों को पकड़ रही है। अब तक 3 बड़े मामले सामने आ चुके हैं। सोमवार को पुलिस ने सेक्टर 27 से तीन युवकों को गिरफ्तार किया जो 50 लाख के साथ एक होटल में ठहरे हुए थे। बताया जा रहा है कि यह रकम बिहार के ट्रांसपोर्टर की है, जिसने कमीशन काटकर रुपए भेजे थे।
टिल्लू हत्याकांड: 6आरोपियों से राज उगलवाएंगी दिल्ली पुलिस
उसके खाते में आरटीजीएस होना था। डीसीपी नोएडा हरिश्चंद्र ने बताया कि आरोपियों की पहचान पटना निवासी कुमार आर्यन, दिल्ली पांडव नगर निवासी अरविंद कुमार और दिलशाद गार्डन निवासी विजय के रूप में की गई है। जिस होटल से गिरफ्तार किया गया। वही दिल होनी थी लेकिन उससे पहले ही पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस का दावा है कि कैश लेकर आया आर्यन कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इस मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के जिस रेट से हुई थी। उसकी तरफ से एक महिला लगातार फोन पर बात कर रही थी, इसीलिए लेकर आर्यन सेक्टर 27 पहुंचा था। जिस होटल में ठहरे थ,े उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है। सवाल यह है कि पुलिस लगातार हवाला कारोबार करने वालों की धर पकड़ रही है, लेकिन प्यादे ही पकड़े जा रहे हैं। क्या राजा कानून के हाथ से दूर हैं यानी जो इनके सरगना है। हवाला कारोबार करने वालों के पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है ताकि उसे ध्वस्त किया जा सके।