Noida Authority में नए प्रबंधकों मिला काम, जानें किसे मिला कहां चार्ज

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण के कुछ प्रबंधकों को अलग अलग विभागों में तैनाती दी गई है। आदेश कार्मिक विभाग के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी ने जारी किए हैं। इस आदेश के तहत प्रबंधक राजीव कुमार को टीएसी एवं भंडार क्रय विभाग में तैनात किया गया है। जबकि राहुल कुमार को जन स्वास्थ्य खंड-2 एवं बीओटी (बाह्य विज्ञापन), अंकित राजपूत को वर्क सर्किल-9, विनय कुमार को नियोजन विभाग, पर्यावरण सेल एवं एनटीसी, दीपक कुमार को वर्क सर्किल-5, सुश्री मनीषा सिंह को वर्क सर्किल-7 एवं टीएसी विभाग में नियुक्ति दी गई है।

नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला मुठभेड़ घायल कर पकड़ा

इसके अलावा सुश्री नेहा शर्मा को वर्क सर्किल- 3, दीपक कुमार को वर्क सर्किल- 8, रमेश कुमार शर्मा को वर्क सर्किल-10, सुश्री आकांक्षा सिंह को वर्क सर्किल- 4 एवं उद्यान विभाग, आदित्य चैहान को वर्क सर्किल- 6, प्रभांशु प्रसाद सिंह को जल खंड -3, अरुण कुमार को जन स्वास्थ्य खंड-1 तथा आदर्श सिंह को उद्यान विभाग में प्रबंधक के तौर पर नई तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़े: जेल में इमरान, जल रहा Pakistan

ओएसडी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि उक्त आदेश मुख्य कार्यपालक अधिकारी के अनुमोदन के बाद जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे। वही कुछ जेई के कार्यक्षेत्र बदलाव किया गया है। लंबे समय से जेई अपने तबादले को लेकर भी संश्य में थे। जिनके लिए एक सामान्य सा आदेश जारी किया गया था।

यहां से शेयर करें