नोएडा की कंपनी में कार्यरत युवती को दी तेजाब डालने की धमकी,FIR

Ghaziabad:  खोड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने एक युवक पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता का आरोप है कि वह तेजाब से डालकर जलाने की धमकी भी दे रहा है। पीड़िता नें मामले में खोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
पीड़िता ने खोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह मूलरूप से मेरठ की रहने वाली है। वह खोड़ा में किराए पर रहकर नोएडा में प्राइवेट नौकरी करती हैं।

यह भी पढ़े : Ghaziabad News:डंडा उठाकर ले जाने के विरोध में गार्ड को पीटा

पीड़िता का कहना है कि खोड़ा निवासी इमरान से उनकी दोस्ती थी। कुछ दिन से उसने इमरान से दोस्ती समाप्त कर दी। आरोप है कि इसके बाद भी युवक परेशान कर रहा है। पीड़िता के पास फोन कर उन्हें मिलने के लिए बुलाता है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी उनके पिता और भाई को जान से मारने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है। इतना ही नहीं आरोपी युवक पीड़िता के ऊपर तेजाब डालकर जलाने की धमकी दे रहा है। आरोपी युवक पीड़िता के घर वालों के पास फोन अभद्रता कर रहा है।
थाना प्रभारी खोड़ा योगेंद्र मलिक ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

यहां से शेयर करें