ADCP Women’s Safety Preeti Yadav:जीएल बजाज काॅलेज में छात्राओं को सिखाए आत्म सुरक्षा के गुर
1 min read

ADCP Women’s Safety Preeti Yadav:जीएल बजाज काॅलेज में छात्राओं को सिखाए आत्म सुरक्षा के गुर

Greater Noida: अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा प्रीति यादव लगातार महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करने का ाकम कर रही हैं इस क्रम में उन्होंनेे थाना नॉलेज पार्क के जीएल बजाज इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में मिशन शक्ति के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। उन्होंने बीटेक, एमटेक, एमबीए के छात्राओं व छात्रों को आत्मसुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

यह भी पढ़े : Greater Noida:ये है रेयान इंटरनेश्नल की प्रधानाचार्य सुधा सिंह,हवाओ में उड़ाती है प्रशासन के आदेश!

एडीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव ने छात्राओं व छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि यदि आपके साथ कोइ भी अप्रिय घटना घटित होती है। जिससे आपके सम्मान को ठेस पंहुचे और आपके अधिकारों का हनन हो तो तत्काल आप वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 या पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 पर तुरंत सूचित करे। पुलिस सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर है। पुलिस से आपको डरने की आवश्यकता नहीं है। एडीसीपी महिला सुरक्षा ने अपना अनुभव साझा करते हुए छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया।
इस मौके पर एसीपी महिला सुरक्षा साइबर वर्णिका सिंह, थाना प्रभारी नॉलेज पार्क विनोद कुमार सिंह, जीएल बजाज कॉलेज के निदेशक डॉ मानस कुमार मिश्र, कॉलेज के डीन डॉ शशांक अवस्थी व कॉलेज का स्टॉफ मौजूद रहा।

यहां से शेयर करें