Noida:फर्जी कंपनी से जीएसटी विभाग को लगाया चूना,खरीदी हैक्टर गाड़ी करते थे ऐश

Noida: साइबर क्राइम हेल्प लाईन सेक्टर 108 व सूरजपुर पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से फर्जी फर्म(कम्पनी) बनाकर करोडो रुपये की धोखाधडी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 4 स्मार्ट फोन, 20 एटीम कार्ड, 22 चैकबुक, 1 पैन कार्ड, 3 आधार कार्ड, 8 वर्क टैक्स इनवाइस, 2 चैक, 2 डायरी, 12 लाख रुपये नकद तथा धोखाधडी कर प्राप्त किये गये रुपयो से खरीदी गयी एक गाडी एमजी हैक्टर बरामद की है। जीएसटी विभाग को चूना लगाकर ये लो पूरी ऐश करते थे।

ये भी पढ़े: Noida:खर्चा बढ़ा तो “फर्जी” फिल्म के बन गए शाहिद कपूर, जानें पूरी कहानी

आज साइबर क्राइम हेल्प लाईन सेक्टर 108 व सूरजपुर पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से थाना सूरजपुर पर दर्ज एफआईआर से सम्बंधित अभियुक्त 1. पंकज शर्मा उर्फ प्रदीप शर्मा पुत्र राम प्रसाद शर्मा निवासी बी 248, आकाश नगर, गोविन्दपुरम, गाजियाबाद मूल निवासी ग्राम ख्वासपुर थाना चैला जनपद बुलन्दशहर, उ0प्र0 उम्र 32 वर्ष, 2. दीपक शर्मा पुत्र भानु प्रताप शर्मा निवासी ग्राम धनबास थाना जारचा गौतमबुद्वनगर उम्र 22 वर्ष को डी -335 कम्पनी सेक्टर -63 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।

अपराध करने का तरीका
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके द्वारा मुकदमा उपरोक्त की वादिया व उनके पुत्र के दस्तावेजो का प्रयोग करते हुए धोखाधडी कर एआर ट्रेडिंग के नाम से एक फर्म खोली गयी। एआर ट्रेडिंग के नाम पर एक आईसीआईसीआई बैंक खाता खुलवाया गया। स्क्रेप एवं विभिन्न कम्पनियों के बिल काट कर जीएसटी क्लैम कर पैसा उपरोक्त खाते से करीब 6 करोड रुपये धोखाधडी कर कैश कराये गये थे ।

यहां से शेयर करें