Noida: एनईए चुनाव पर कोर्ट ने दिया स्टे, जाने क्या है वजह
1 min read

Noida: एनईए चुनाव पर कोर्ट ने दिया स्टे, जाने क्या है वजह

नोएडा एम्पलाइज ऐसोसिएशन के चुनाव प्रक्रिया पर आज High Court कोर्ट ने स्टे लगा दिया है। बताया जा रहा है कि प्राधिकरण के ओएसडी ने चुनाव कराने की घोषणा की थी। जिसको कोर्ट ने गैर-कानूनी माना है। इसी के चलते राजकुमार सिंह और रविंद्र कुमार पैनल ने आज दोपहर में ही चुनाव प्रचार करना बंद कर दिया। हालांकि 28 अप्रैल को यानी कल वोटिंग होनी थी। जिसको लेकर दोनों ही पैनल बेहद सक्रिय रूप से काम कर रहे थे।

यह भी पढ़े: बागवानी सतत विकास परियोजना का लक्ष्य आखिरी किसान तक फायदा पहुंचाना है:जेपी दलाल

 

चौधरी राज कुमार ने कहा कि हमारी जीत देखते हुए दूसरा पैनल कोर्ट चला गया, यदि यह लोग चुनाव के जरिए लड़ाई लड़ते तो हार जाते। यही कारण है कि कोर्ट जाकर इन्होंने चुनावी प्रक्रिया को रुकवाया है। हालांकि रविंद्र कसाना ने कहा कि हम कोर्ट का और कानून का दोनों का सम्मान करते हैं। नियम के हिसाब से चुनाव कराए जाएंगे तो हम चुनाव के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि स्टे मिल चुका है लेकिन पूरा आर्डर आने के बाद ही और कुछ बता पाएंगे।

यहां से शेयर करें