Ghaziabad: Kite College में करंट लगने से संविदा कर्मी की मौत
1 min read

Ghaziabad: Kite College में करंट लगने से संविदा कर्मी की मौत

Ghaziabad:। दिल्ली-मेरठ रोड स्थित काईट कॉलेज (Kite College) में बुधवार को बिजली का फाल्ट ठीक करते समय करंट लगने से संविदा कर्मी की मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया।

यह भी पढ़े: Electric Vehicles आज ही नही भविष्य की जरूरतःजेवर विधायक

परिजनों ने विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा
जाट कॉलोनी निवासी संदीप(40) पुत्र नरेंद्र चौधरी बिजली विभाग में संविदा कर्मी था। दिल्ली मेरठ रोड स्थित काईट कॉलेज में बुधवार को बिजली की सप्लाई बाधित हो गई थी। सूचना पर संदीप कॉलेज विद्युत फाल्ट ठीक करने  के लिए पहुंचा था। वह फाल्ट ठीक कर रहा था, अचानक करंट लगने से वह गंभीर रूप घायल हो गया। जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का पता लग सकेगा।
अधिशासी अभियंता ब्रह्मानंद शर्मा ने बताया कि संदीप विभाग में संविदा कर्मी था। काइट कॉलेज में बुधवार को फाल्ट ठीक करते समय करंट लगने से मौत हो गई है।

यहां से शेयर करें