मर्सिडीज कार  से उतर पीएम के साथ दिखाता फोटो, फिर करता ठगी
1 min read

मर्सिडीज कार से उतर पीएम के साथ दिखाता फोटो, फिर करता ठगी

ग्रेटर नोएडा। एसटीएफ और सूरजपुर पुलिस ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर अपने साथ शेयर कर धोखाधड़ी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया। ये व्यक्ति किसी को भी अपने प्रभाव में लेने के लिए सबसे ज्यादा पीएम के साथ अपने फोटो एडिट करके लोगों को दिखकर ठगी करता है। आरोपी अपनी गहरी पैठ होने का झांसा देकर सरकारी ठेके और नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था।

यह भी पढ़े : देखिये! ये स्कूल मालिक इतने ताकतवर, प्राधिकरण की जमीन पर किया कब्जा

गौतमबुध नगर एसटीएफ के एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि अभिसूचना विभाग और आलाधिकारियों से जानकारी मिली थी कि प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं के फोटो एडिट कर धोखाधड़ी करने का आरोपी दो साल से नोएडा में सक्रिय है। इसके बाद से एसटीएफ आरोपी की तलाश में जुटी थी। एसटीएफ को बुधवार सुबह सूचना मिली कि आरोपी मोहम्मद काशिफ किसी से मिलने सूरजपुर क्षेत्र में आने वाला है। एसटीएफ ने सूरजपुर पुलिस के सहयोग से आरोपी को घंटा चैक के समीप से धर दबोचा। आरोपी दिल्ली के रमेश पार्क लक्ष्मी नगर का रहने वाला है और फिलहाल नोएडा सेक्टर-107 स्थित ग्रेट वेल्यू अपार्टमेंट में रह रहा है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मर्सिडीज कार और एक मोबाइल बरामद किया है।

यह भी पढ़े : Noida Police:इंस्टाग्राम पर दोस्ती फिर गिफ्ट के नाम पर ठगी,जानें पूरी कहानी

आरोपी से बरामद मोबाइल में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं के साथ कई पोस्ट और रील मिली हैं। इनमें अधिकांश फोटो एडिट किए हुए थे। पुलिस को मोहम्मद काशिफ के नाम से प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह, प्रधानमंत्री के लंच का निमंत्रण पत्र, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह और दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रिसेप्शन का निमंत्रण पत्र पोस्ट किया हुआ मिला है। ये सभी एडिट किए हुए थे। एसटीएफ और पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पूर्व में अपने पिता के साथ मिलकर म्यूजिक और न्यूज चैनल चलाता था। इसमें घाटा होने की वजह से वह परेशान हो गया और उसने ठगी का धंधा शुरू कर दिया। पुलिस आरोपी के अवैध धंधे के बारे में छानबीन कर रही है।

यहां से शेयर करें