अतीक-अशरफ हत्याकांडः पुलिस ने हत्यारों की लिया 4 दिन की रिमांड पर
1 min read

अतीक-अशरफ हत्याकांडः पुलिस ने हत्यारों की लिया 4 दिन की रिमांड पर

प्रयागराज। अतीक अहमद और अशरफ अहमद के तीनों हत्यारों लवलेश, सनी और अरुण को आज यानी बुधवार सुबह प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पुलिस को फिलहाल 4 दिन की रिमांड दे दी। पुलिस ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी। सीजेएम कोर्ट नंबर 10 में जज दिनेश कुमार गौतम ने रिमांड पर फैसला सुनाया।

यह भी पढ़े : Noida:बोले माता प्रसाद, राजनीति में लगातार गिर रहा नैतिकता का स्तर

वही रिमांड मिलने के बाद एसआईटी तीनों को किसी गुप्त स्थान पर लेकर गई है। डीसीपी क्राइम सतीश चंद्र, एसीपी सत्येंद्र तिवारी और इंस्पेक्टर ओम प्रकाश तीनों से पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इसके लिए 100 सवाल तैयार किए हैं। पुलिस को इन आरोपियों के मोबाइल की तलाश है। इनसे यह पता करने की कोशिश की जाएगी की आखिरी वक्त में ये किन लोगों के संपर्क में थे।
पुलिस तीनों हत्यरों को सुबह सीजेएम कोर्ट पुख्ता सुरक्षा के बीच ले गई थी। जांच एजेंसियों को लगातार इन पर हमले के इनपुट्स मिल रहे है। तीनों हमलावरों को 17 अप्रैल को प्रयागराज जेल से प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया था।

इस IAS अफसर ने निकाल दी गौतमबुध नगर के बड़े-बड़े बदमाशों की बदमाशी

 

प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात 10.30 बजे हत्या कर दी गई। 18 से 23 साल के तीन हमलावरों ने लाइव कैमरे के सामने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। शाहगंज थाने में इस हत्याकांड की FIR पुलिस ने दर्ज की है। इसमें बांदा के लवलेश तिवारी, हमीरपुर के मोहित उर्फ सनी और कासगंज के अरुण कुमार मौर्य के नाम हैं। पुलिस ने FIR में दावा किया कि लवलेश इस हत्याकांड का मास्टमाइंड है।

यहां से शेयर करें