प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा करने वालो पर FIR
नोएडा। सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र में प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण करने के मामले में आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि प्राधिकरण की सील के बाद दबंगों ने पुन: निर्माण कार्य शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्राधिकरण के वर्क सर्किल-3 के अवर अभियंता JE प्रदीप कुमार ने सेक्टर-49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कुछ दबंगों ने बरौला में प्राधिकरण की जमीन पर बिना अनुमति के बहुमंजिला इमारत का निर्माण कर दिया। प्राधिकरण ने वर्ष 2022 में निर्माण रुकवाकर इमारत को सील कर दिया था।
यह भी पढ़े: गुंडागर्दी का अड्डा बन गई ये यूनिवर्सिटी, टीचर्स के सामने छात्रों में चले लात-घूसे
आरोप है कि दबंगों ने प्राधिकरण की सील को तोड़कर वहां पुन: निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इसकी सूचना टीम को मिली तो वहां निर्माण कार्य होता पाया गया। उन्होंने आरोपी अमित, मोहित, आशीष, आनंद, विकास, धर्मेंद्र, अरविंद आदि के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।