Noida Crime:डिमांड के हिसाब से चोरी करते थे गाड़ियों के टायर
Noida Crime:थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो डिमांड के हिसाब से ही वाहनो के टायर चोरी करता था। पुलिस ने 4 शातिर चोर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये कार के 30 अलॉय व्हील मय टायर, व्हील चोरी करने के भारी मात्रा में उपकरण, 02 फर्जी नम्बर प्लेट एवं घटना में प्रयुक्त कार हुण्डई एसेन्ट बरामद की है।
एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा जयपुरिया मार्केट पर चेकिंग के दौरान सेक्टरों,कालोनियों में खडी नई कारों के व्हील चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय व्हील चोर गिरोह के शातिर चोर (1) राजू गुर्जर पुत्र प्रेम सिंह निवासी म0नं0 205 गली नं0 01 ग्राम खिचडीपुर थाना कल्याणपुरी दिल्ली हाल पता मदनपाल आटा चक्की के सामने वाले मकान में किराये पर बारात घर के पास ग्राम घडौली मयूर विहार फेस 3 थाना गाजीपुर दिल्ली उम्र 38 वर्ष (2) ललित माथुर पुत्र कालीचरण माथुर निवासी ग्राम हाजीपुर निकट दाऊद खान स्टेशन के पास जिला अलीगढ हाल पता ए 69 जीडी कालोनी कालू सिंह के मकान पर किराये पर मयूर विहार फेस 3 थाना गाजीपुर दिल्ली उम्र 34 (3) मनीष सिंह बिष्ट पुत्र दिगम्बर सिंह बिष्ट निवासी ग्राम थवड जिला धुआँकोट उत्तराखण्ड़ हाल पता गली नं0 10 ईस्ट विनोद नगर थाना मधुविहार दिल्ली उम्र 25 वर्ष (4) चन्द्र भूषण उर्फ शम्भू पुत्र रामाशीष यादव निवासी ग्राम अन्दर बाडी टोला शोभा बीगा थाना रजौली जिला नवादा बिहार हाल पता बी-3 हरकेश नगर ओखला फेस 2 थाना ओखला दिल्ली उम्र 26 वर्ष को डीएलएफ मॉल के पास नाले से गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े: municipal elections:यूपी सरकार को आदेश,ओबीसी सूचि करे वेबसाइट पर अपलोड
उन्होंने बताया कि यह अन्तर्राज्यीय टायर चोरों का गिरोह है जिसका मास्टर माइंड राजू गुर्जर है। .यह गिरोह दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र गाजियाबाद व नोएडा मे सेक्टरों, कालोनियों में खडी कारों के व्हील चोरी करने का अपराध करीब 08 साल से कर रहे है। गैंग सरगना राजू गुर्जर के विरूद्ध दिल्ली में कार व्हील चोरी करने के करीब 32 अभियोग पंजीकृत हैं । एडीसीपी ने बताया कि गिरोह अपनी कार में सवार होकर दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र गाजियाबाद नोएडा में आवासीय सेक्टरोंध्कालोनीयों में रात्रि के समय भ्रमण कर रैकी करते है कि कहां पर नए मॉडल की गाडियाँ असुरक्षित स्थानों पर खडी है ।
ऐसी गाडियों को चिन्हित कर बहुत तेजी के साथ गाडी के नीचे जैक लगाकर पांच मिनट के अन्दर ही व्हील खोल कर अपनी गाडी में लादकर फरार हो जाते हैं। ये गैंग सेक्टरोंध्कालोनियों में भ्रमण करने से पूर्व अपनी कार पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा लेते है तथा एक अपराध में प्रयुक्त की गई फर्जी नम्बर प्लेट को अगले दिन अपराध करने में प्रयोग नहीं करते हैं, अगले अपराध के लिए नई फर्जी नम्बर प्लेट लगाते हैं ।
यह भी पढ़े: Noida News:लग गई है धार,बिल्डरों पर जल्द चलेगी आरसी को तलवार
शातिर अपराधी चोरी किए गए कार व्हील को एक सुरक्षित स्थान पर एकत्रित करते रहते हैं तथा दिल्ली, गाजियाबाद व नोएडा में टैक्सी स्टैन्ड पर आने वाले टैक्सी चालकों व कार मार्केट में आने वाले ग्राहकों से सम्पर्क कर उन्हें एक व्हील 5000-10000 रू0 की कीमत में विक्रय कर देतें है । यह गिरोह टैक्सी स्टैन्ड व कार मार्किट में भ्रमण कर ग्राहकों से डिमान्ड की जानकारी करते रहते हैं और इसी डिमान्ड के अनुसार रैकी कर कारों के व्हील चोरी करते हैं। ये गैंग अब तक की पूछताछ के अनुसार दिल्ली, गाजियाबाद व नोएडा में करीब 150 घटनाओं को अंजाम दे चुका है ।