एमिटी यूनिवर्सिटीःअतिक्रमण पर पुलिस सख्त, 276 वाहनों के चालान

नोएडा सेक्टर 126 एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर अतिक्रमण पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। आज एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा के नेतृत्व में थाना सेक्टर 126 पुलिस ने अभियान चलाकर सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की। इस दौरान यहां सड़क के किनारे लगाए गए ठेली खोमचे आदि को हटवाया गया। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के बाहर लगने वाली ऑटो रिक्शा की लंबी कतार को भी हटा दिया गया।

मालूम हो कि 2 दिन पहले गाड़ी टच होने पर एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर कुछ युवक एक व्यक्ति को जमकर पीटते हुए नजर आ रहे थे। इसके वायरल होने के बाद पुलिस सतर्क हो गई। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्यवाही की लेकिन जब मौके पर पता किया तो यहां बात सामने आई। लगातार हो रहे अतिक्रमण के चलते एमिटी यूनिवर्सिटी और मयूर स्कूल के आसपास जाम की स्थिति बनी रहती है।

यह भी पढ़े : Noida Authority:कॉल कीजिए 10 मिनट के अंदर उठ जाएगा कूड़ा

 

एसीपी-1 रजनीश वर्मा ने बताया कि शासन के अतिक्रमण अभियान के मद्देनजर आज सेक्टर 126 पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने एमिटी यूनिवर्सिटी के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में यातायात का पालन ना करने, गाड़ियों पर काली फिल्म लगाने और सड़क पर अतिक्रमण करने के मामले में 276 गाड़ियों के चालान किये गए और 22 गाड़ियां सीज की गई। जो ठेले खोमचे नॉन वेंडिंग जोन में लगे थे, उन्हें भी हटा दिया गया। उल्लेखनीय है कि पुलिस यदि लगातार इस तरह के अभियान चलाए, तो यहां अतिक्रमण की समस्या से निजात पाई जा सकती है। समय-समय पर इस तरह के अभियान चलाए जाने की बेहद जरूरत है।

यहां से शेयर करें