Songs War:यूपी में का-बा को टक्कर देने आ गया यूपी में बाबा
Songs War:यूपी में जिस प्रकार से का बा गाना आया है ठीक उसी प्रकार अब यूपी में बाबा आ गया है। कवियत्री डॉ. अनामिका अंबर ने यूपी में बाबा हैं… गाने का पार्ट-3 रिलीज कर दिया है। होली के मौके पर अनामिका ने अपना गाना रिलीज किया है। सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही गीत को काफी तेजी से पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़े:UP News:होली पर सीएम योगी का जनता दरबार, भू-माफियाओं की खैर नही
Songs War:मालूम हो कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के समय अनामिका अंबर ने गायिका नेहा सिंह राठौर के गीत श्यूपी में का बाश् पलटवार करते हुए पी में बाबा हैं। यूपी में बाबा गीत रिलिज किया। फिलहाल नेहा सिंह राठौर ने यूपी में का बा का नया पार्ट रिलीज किया था। तो अब अनामिका ने नया वर्जन जारी किया है। हमने यूपी में बाबा का कह दई, लोग तो हमपे ताने ई मारन लगे तो अब सुन लो
कि ताने हमपे ताने ठाणे, दुस्मन सब भन्नाने ठाणे,
लेकिन हम बाबा के संगे, भारत मां के लाने ठाणे
बे भारत की सेवा करबे, हमे नी चाने कछु चढ़ाबा
काएकी यूपी में बाबा हैं यूपी में बाबा
अपन ने देखई लई
कि दहसतगर्दी कंप कंप जा रए, गोली मारी गोली खा रए
मन में इनने जो जो ठानी, करके दिखादओ सबने मानी
मिट्टी में मिल जेहे अब सबरे, बुलडोजर को बुल गओ धाबा
काएकी यूपी में बाबा हैं यूपी में बाबा
ना खाओ न खान दओ है, सबको पूरो मान दओ है
जीजी ने गिनबाए दाने, इक इक करके लगे ठिकाने
न तो बिल्कुल देर हुई है, और न हुइए कछु छलाबा
काएकी यूपी में बाबा हैं यूपी में बाबा
अंतिम बात कहती हैं
कासी न्यारी न्यारी कर दई, दुनिया भर पे भारी कर दई
जो श्रृद्धा पे कर्ज चढ़ो थो, चुकता सबई उधारी कर दई
झूम रही है ज्ञानवापी, खुस हैं अपने नंदी बाबा
काएकी यूपी में बाबा हैं यूपी में बाबा
यह गाना यूपी में धूम मचाएंगा या नही ये तो वक्त बताएंगा। सब ने अपनी-अपनी मन की कही, कऊ ने ये कही, कऊ ने वो कही…उत्तर प्रदेश की हर बात कही। बुंदेलखंड की किसी ने नहीं कही। इसलिए हमने सोचा हम भी कह दें।श् श्जौन जे काबा- काबा लगे चिल्लाने, उन्हें हम आ गए बतावे। इते नहीं है, कुछ दिखावा क्योंकि यूपी में हैं बाबा…यूपी में बाबा.. दंगा मुक्त करा दइ, घरन-घरन में गैस भरा दे… हथियारन की लगा फैक्ट्री बुंदेलखंड को देऊ बढ़ावा, यूपी में बाबा हैं यूपी में बाबा
यह भी पढ़े:Noida News:शहर में होली मिलन समहारोह की धूम
अनामिका अंबर की कहानी
Songs War:कवियत्री डॉ. अनामिका अंबर की कहानी इस तरह है िकवे मेरठ की बहू हैं अनामिका ने मेरठ सदर निवासी कवि सौरभ जैन सुमन से प्रेमविवाह किया है। दोनों के 2 बेटे हैं। अनामिका के पति सौरभ भी कवि हैं। दोनों की मुलाकात कवि सम्मेलनों के दौरान हुई और बाद में शादी कर ली। कवियुगल के नाम से मशहूर ये जोड़ी मेरठ में अपना एक किड्स स्कूल चलाती है।