Noida News: अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा 14 फरवरी को प्रदर्शन करने जा रही है जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत और समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने पत्रकार वार्ता कर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में मोहन भागवत तथा स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपने का एलान किया है।
प्रेस काॅन्फ्रेस में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित पीतांबर शर्मा एडवोकेट ने कहा कि ब्राह्मण कभी जातिवादी नहीं रहा और नहीं उसने अत्याचार होने के बाद भी कानून से अलग नहीं चला इस बार भी कानून के रास्ते से ही जनपद गौतम बुध नगर के तहसील और नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय तथा डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर 14 फरवरी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके बाद दिल्ली के जंतर मंतर पर एक विशाल प्रदर्शन विभिन्न प्रदेशों के ब्राह्मण समाज के लोग करेंगे, इसकी तारीख अभी तय नहीं हो पाई है और जल्द ही तय कर यह आंदोलन किया जाएगा।
यह भी पढ़े: Noida Cyber Crime: इस्पेक्टर रीता यादव को किया कैबिनेट मंत्री ने सम्मानित
Noida News: उन्होंने कहा कि मोहन भागवत को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए था। इस बयान से ब्राह्मण समाज अपने को आहत महसूस कर रहा है। साथ ही पितांबर शर्मा ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान की भी कड़े शब्दों में निंदा की और दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, उन्होंने कहा कि अगर मांग नहीं हो पाती है तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। पत्रकार वार्ता में पीतांबर शर्मा के अलावा मांगेराम शर्मा परमानंद मास्टर, नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के पूर्व महासचिवअशोक शर्मा, रामकुमार शर्मा, कृष्ण मुरारी आदि संगठन के लोग मौजूद थे।