लांच होते छा गए ये नौ धाकड़ स्मार्टफोन
नई दिल्ली। 2018 में अब तक हमने कई सारे नए स्मार्टफोन्स देखे हैं। इनमें से कुछ स्मार्टफोन्स में पहली बार नई टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स भी सामने आए जिनमें न केवल टॉप-ऐंड स्पेसिफिकेशंस थे बल्कि इनमें से कई में ऐसे फीचर्स देखे गए जो पहली बार किसी हैंडसेट में दिए गए थे। वीवो नेक्स दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो पॉप-अप कैमरा के साथ आता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जो जिनमें दुनिया का पहला फीचर दिया गया है। इसी साल लॉन्च हुआ वीवो एक्स20 प्लस यूडी दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। कंपनी ने अपने कुछ और स्मार्टफोन्स में भी यह टेक्नॉलजी दी है। इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच एमोलेड फुलएचडी डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल रियर, 12 मेगापिक्सल फं्रट, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 3900 एमएएच बैटरी है। सैमसंग गैलेक्सी एस9+ दुनिया का पहला फोन था जिसमें वेरिएबल अपर्चर और ड्यूल ओआईएस रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें दो 12 मेगापिक्सल रियर सेंसर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा इसमें 6 जीबी रैम, 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और एक्सॉनॉस 9810 प्रोसेसर और 3500 एमएएच बैटरी है। वीवो नेक्स दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो पॉप-अप कैमरा और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन में 6.59 इंच फुलएचडी+ सुपर एमोलेड स्क्रीन, 12 मेगापिक्सल फं्रट कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम व 4000 एमएएच बैटरी दी गई है। नोकिया 8 सिरोको दुनिया का पहला ऐंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है जो सबसे पावरफुल प्रोसेसर यानी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 5.5 इंच पोलेड क्वाचएचडी डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल व 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे, 6 जीबी रैम, 5 मेगापिक्सल फं्रट कैमरा, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 3260 एमएएच बैटरी दी गई है।