Delhi Weather Update: उत्तर भारत में ठंड से राहत जरूर मिल रही है लेकिन खुश न हो क्योकि ठंड एक बार फिर से झटका देगी। हालांकि अभी भी सर्दी से लोग परेशान हैं। भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने अनुसार, दिल्ली में इस साल ठंड ने पिछले 15 सालों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये है। IMD के डेटा के अनुसार, देश की राजधानी नई दिल्ली में बुधवार भी कोल्ड वेव डे(Cold Wave Day) रहा। इससे पहले सोमवार और मगंलवार को भी राजधानी की ठंड से ऐसी ही हालत थी।
यह भी पढ़े: OLX fraud: बाइक खरीदने का झांसा देकर 32 हजार रुपये ऐंठे
Delhi Weather Update: देश की राजधानी नई दिल्ली में इस साल जनवरी में अबतक कुल आठ कोल्ड वेव डे रिपोर्ट किए जा चुके हैं, जो पिछले 15 सालों में सबसे ज्यादा और 31 सालों में दूसरे सबसे ज्यादा हैं। प्डक् के अनुमान के मुताबिक, आज से शीतलहर में कमी और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। बुधवार को राजधानी नई दिल्ली के सफदरजंग इलाके में 2.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था जो नॉर्मल से 5 डिग्री कम है। मंगलवार को दिल्ली में पारा इससे भी 0.2 डिग्री नीचे रहा थाप्डक् के आंकड़ों के अनुसार, 1992 से 2023 के बीच साल 2008 में सबसे ज्यादा 12 कोल्ड वेव डे रिपोर्ट किए गए थे। इस साल राजधानी नई दिल्ली में जनवरी में कोल्ड वेव के दो दौर दर्ज किए जा चुक हैं। दिल्ली में पहले 5 जनवरी से 9 जनवरी तक और फिर 16 जनवरी से 18 जनवरी तक शीत लहर का प्रकोप देखने को मिला।
यह भी पढ़े: Noida Traffic Rules: हेलमेट नहीं पहनने वालों के सबसे अधिक चालान
कब घोषित होता है कोल्ड वेव
जब भी न्यूनतम तापमान 4 डिग्री या उससे नीचे होता है तो भारतीय मौसम विभाग Cold Wave की घोषणा करता है। इसके अलावा जब न्यूनतम तापमान 2 डिग्री से कम होता है तो गंभीर कोल्ड वेव डे की घोषणा की जाती है। इस साल जनवरी में अबतक ऐसे 2 दिन महसूस किए जा चुके हैं। ऐसा पिछले 17 सालों में पहली बार हुआ है। जनवरी 2006-05 में भी दो दिन शीत लहर चली थी।