पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप नही, कजरीवाल ने किया 10 लाख की मदद का ऐलान

 

राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिये है। सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली सरकार नही बल्कि होम मिनिस्टरी के तहत आता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है लेकिन रेप की पुष्टि नही हुई है। दिल्ली पुलिस की जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। युवती की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि जब हमने मृतक युवती के रास्ते का पता लगाया, तो सामने आया कि वह अपनी स्कूटी पर अकेली नहीं थी। हादसे के वक्त उसके साथ एक और लड़की थी। उसे हादसे में हल्की चोट लगी थी। घटना के बाद वह घर चली गई थी। वही दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने 10 लाख मुआवजे का ऐलान किया है।
केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि पीड़िता की मां से बात हुई। बेटी को न्याय दिलवाएंगे। बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे। पीड़िता की मां बीमार रहती हैं। उनका पूरा इलाज करवाएंगे। पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवजा देंगे। सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है। भविष्य में भी कोई जरूरत हुई तो हम पूरा करेंगे।मोर्चरी से युवती का शव लेकर निकले परिजन
मौलाना आजाद अस्पताल की मोर्चरी से पीड़ित युवती का शव लेकर परिजन निकल गए हैं। मालूम हो कि सोमवार को कंझावला केस की पीड़िता का पोस्टमार्टम हुआ था। पीड़िता का पोस्टमार्टम मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में किया गया।

यहां से शेयर करें