Noida: नए साल के पहले ही दिन कमिश्नर ने दिए इमानदारी से काम करने के निर्देश
नए साल के पहले पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत व पुलिस रिस्पॉन्स टाइम को बेहतर बनाने के लिए पुलिस कर्मियों को दुपहिया वाहन दिये। पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 से 15 नए दुपहिया वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये सभी वाहनों के मिलने से जिले में थानों पर गश्त, पेट्रोलिंग को अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सर्दियों से बचाव के लिये जैकेट वितरित किये गये। इसके साथ ही सभी कर्मचारिगणों को अपने कार्य को इमानदारी एवं निष्ठापूर्वक करने हेतु निर्देशित किया गया।
’इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था श्री रवि शंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, डीसीपी मुख्यालय रामबदन सिंह, डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा, एडीसीपी क्राइम व स्टॉफ आफिसर अनिल कुमार यादव, एसीपी लाइन महेंद्र सिंह देव व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।’