Greater Noida: गिरफ्त में आए शादी का झांसा देकर रेप कराने पिता और भाई

शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आखिकार गिरफ्त में आ ही गए। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नही इनके खिलाफ 5(1)उ0प्र0 विधि विरूध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।
एडीसीपी साद मियां खान ने बताया कि शाहबेरी में एएसआर जिम चलाया जा रहा है। जिसमें युवती को महा जून में जिम में मैनेजर की नौकरी दी और अभियुक्त इन्तजार ने अपना नाम सोनू बताकर अन्य प्रलोभन देकर और शादी का झाँसा देकर बहला फुसलाकर जूस में नशायुक्त पदार्थ पिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया और 5(1)उ0प्र0 विधि विरूध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम कराने में अभियुक्त की मदद अभियुक्त के पिता व अभियुक्त के भाई ने की । तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एडीसीपी ने बताया कि 1.अब्बस अली पुत्र मरहूम यासीन नि0 म0नं0 36 बैंक आफ इण्डिया के पास शाहबेरी थाना बिसरख, उम्र 52 वर्ष 2.इन्तजार खान उर्फ सोनू पुत्र अब्बास अली नि0 उपरोक्त उम्र 30 वर्ष 3. सुहैल पुत्र अब्बास अली, उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है ।

यहां से शेयर करें