कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने शिकायत की है कि उसका पति पंकज आपराधिक प्रवृति का है। पति ने पत्नी की अमेरिका में रहने वाली सहेली के व्हाट्सएप पर तमंचे के फोटो डाल दिए। ऐसा क रवह पत्नी को धमकी देने की कोशिश कर रहा था। इससे पहले वह अपनी पत्नी की तस्वीर भी अश्लील साइट पर डाल चुका है। पत्नी ने पति के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-39 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पति-पत्नी के बीच कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है।
कोतवाली सेक्टर-39 प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली महिला ने शिकायत की है कि पति पंकज आपराधिक प्रवृति का है। दो वर्ष से सूरजपुर कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है। आरोप है कि पंकज पत्नी की कई बार पीट भी चुका है और दो बार जेल भी गया है। कुछ महीने पहले उसने पत्नी की फोटो अश्लील साइट और फेसबुक पर डाल दी थी।
इस मामले में पीड़िता ने उस वक्त पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। महिला का कहना है कि पंकज ने यूएस में रहने वाली उसकी सहेली के व्हाट्सएप पर तमंचे के कई फोटो डाल दिए। आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।