1 min read

सांसद-विधायक की फजीयत के बाद सीएम से मुलाकात

नोएडा। सेक्टर-123 डंपिंग ग्राउंड मामले में जब लोगों ने क्षेत्रीय सांसद डा. महेश शर्मा एवं शहर विधायक पंकज सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला और दोनो नेताओं की फजीयत हुई तब जाकर इस मामले में सांसद और विधायक ने सीएम योगी आदित्यनाथ से डंपिंग ग्राउंड हटाओं संघर्ष समिति को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलवाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार तक पहुंच गया है। सोमवार को गाजियाबाद आए मुख्यमंत्री से संघर्ष समिति ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने समिति को आश्वासन दिया है कि आबादी से दो किलोमीटर दूर सेनेटरी लैंडफिल साइट बनाई जाएगी। कूड़ा घर हटाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुखबीर पहलवान के नेतृत्व में लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा व विधायक पंकज सिंह भी उपस्थित थे। करीब 20 मिनट की मुलाकात में समिति के अध्यक्ष ने बताया कि प्राधिकरण नियमों को ताक पर रखकर सेक्टर-123 में डंपिंग ग्राउंड बना रहा है। 100 मीटर दायरे में आवासीय क्षेत्र है। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सीएम ने आश्वासन दिया कि आबादी के पास डंपिंग ग्राउंड नहीं बनेगा। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा को इस मुद्दे पर मंगलवार को बैठक कर समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
सेक्टर-123 में बन रहे डंपिंग ग्राउंड के विरोध में सोमवार को भी लोगों को धरना जारी रहा। धरने में काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थीं। इस मुद्दे पर सोमवार को करीब 8 हजार ट्वीट हुए।

यहां से शेयर करें