Noida: ब्लाइंड क्रिकेट टीम का यूफ्लेक्स में स्वागत, अशोक चतुर्वेदी ने बढाए खिलाड़ियों के हौंसले
ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन बांग्लादेश में किया गया। इस टूर्नामेंट में भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप अपने नाम करा लिया। हालांकि बहुत कम लोगों को ही मालूम है कि ब्लाइंड क्रिकेट टीम भी भारत में मौजूद है। जब भारत की क्रिकेट टीम बांग्लादेश में वर्ल्ड कप जीती तो शायद ही बहुत कम लोगों को पता चला, लेकिन नोएडा की यूफ्लेक्स कंपनी में ब्लाइंड क्रिकेट टीम को सम्मानित किया। तब जाकर काफी लोगों को पता चल पाया कि भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम भी है। सेक्टर चार स्थित यूफ्लेक्स कंपनी परिसर में क्रिकेट टीम का स्वागत किया गया। इस दौरान यूफ्लेक्स कंपनी के सीएमडी अशोक चतुर्वेदी ने क्रिकेट टीम को पचास लाख और प्रत्येक खिलाड़ी को 51 हजार प्रोत्साहन के लिए राशि भेंट की। अशोक चतुर्वेदी ने कहा कि ब्लाइंड क्रिकेट टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है। जरूरत है कि बीसीसीआई ब्लाइंड क्रिकेट टीम को भी मान्यता दें। उन्होंने कहा कि ब्लाइंड क्रिकेट टीम को सपोर्ट करने के लिए सरकार को आगे आना होगा। इनकी आर्थिक मदद करनी होगी तभी जाकर यह क्रिकेट टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी और देश का नाम रोशन कर पाएगी।
उन्होंने कॉर्पोरेट से भी आह्वान किया कि वह भी ब्लाइंड क्रिकेट टीम को सपोर्ट करने के लिए आगे आएं। ताकि उन लोगों को आगे पहुंचाए जा सके जिन्हें समाज में दूसरी निगाहों से देखा जाता हैं नोएडा और ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट ग्राउंड है। यहां इनकी मेंटेनेंस अच्छी रहेगी तो मैच भी अच्छे होंगे अशोक चतुर्वेदी ने कहा कि मैं समय-समय पर खेलने जाता हूं, लेकिन ग्राउंड मेंटेन नहीं है जोकि प्राधिकरण को ध्यान देने की जरूरत है। इस मौके पर कंपनी के प्रीसिडेंट लिगल दिनेश जैन, चंदन चटराज, दिनेश जैन, मुजाहिद अली समेत दर्जनों कंपनी के लोग मौजूद रहे।