Greater Noida: आखिर कब तक अनट्रेंड ड्राइवर लेते रहेगे यात्रियो की जान

 

नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दौड़ रही बसें बन रही लोगों की मौत का सबब
किसी बड़े हादसे का इंतजार, आखिर क्यों नहीं हो रही कार्रवाई
तत्कालीन जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कसा शिकंजा लेकिन फिर से लापरवाह हुए बसों के मालिक
नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे पर लगातार यात्री बस से हादसों का शिकार हो रही हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण क्या है? यह जानने की कोई भी कोशिश नहीं कर रहा है, दरअसल पिछले कुछ दिनों में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दूर रहे यह बसें लोगों की जान लेने पर तुली है। 2 दिन पहले नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर 2 बसें टकराई थी। जिसके बाद आज सुबह एक और बस यमुना एक्सप्रेस वे पर रेलिंग तोड़ते हुए 10 फुट गहरे गड्ढे में जा गिरी। यह हादसा थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास हुआ। ये बस एमपी छत्तरपुर से दिल्ली जा रही थी। जिसमें एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि 10 यात्री घायल हो गए। लेकिन हैरत की बात यह है कि कार्यवाही के नाम पर केवल दिखावा है और अब तक पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से कोई ऐसे ठोस कदम नहीं उठाए गए। जिससे कि बेलगाम दौड़ रही इन बसों के चालकों को समझाया जा सके कि बसों में जो लोग यात्रा कर रहे हैं। उनकी जिंदगी कीमती है।


डीसीपी ने कहा
डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आज सुबह थाना दनकौर पुलिस को सूचना मिली कि एक बस हादसा ग्रस्त हो गई है। तभी एसीपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस फोर्स की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान एक यात्री की मौत हो गई।

यहां से शेयर करें