मेसी मेसी मेसी…..

कतर में हुए फीफा विश्व कप 2022 अर्जेंटीना ने इहितास रच दिया। मैदान मेसी मेसी मेसी के नारे गंूज उठा। ट्रॉफी के अलावा लियोनेल मेसी ने एक और अवॉर्ड भी हासिल किया है। लियोनेल मेसी के अलावा भी अन्य खिलाड़ियों को कई अवॉर्ड मिले है। फीफा की अवॉर्ड सेरेमनी में गोल्डन बूट, गोल्डन ग्लव और यंगेस्ट प्लेर का अवॉर्ड दिया गया है।
फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में भले ही चमचमाती ट्रॉफी को अर्जेंटीना की टीम ने उठाया हो। मगर इस टूर्नामेंट में कई अन्य खिलाड़ियों के नाम भी चमके है। फीफा विश्व कप की चमचमाती गोल्डन बॉल पर लियोनेल मेसी ने कब्जा जमाया है। वहीं अर्जेंटीना के एंजो फर्नांडेज को यंग प्लेटर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला है। बता दें कि एंजो फर्नांडेज महज 21 वर्ष के हैं।फ्रांस की टीम के स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे को फीफा विश्व कप का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड गोल्डन बूट मिला है। फीफा विश्व कप 2022 के दौरान किलियन एम्बाप्पे ने सर्वाधिक गोल कर गोल्डन बूट खिताब को हासिल करने में सफलता पाई है। विश्व कप के फाइनल मुकाबले में किलियन एम्बाप्पे ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। फीफा विश्व कप टूर्नामेंट के इतिहास में फाइनल मुकाबले में गोल करने की हैट्रिक लगाने वाले किलियन पहले खिलाड़ी बन गए है। वहीं अर्जेंटीना के एमिलियानो मार्टिनेज को बेस्ट गोलकीपर का खिताब दिया गया है। उन्होंने टूर्नामेंट में क्वाटरफाइनल मुकाबले में नीदरलैंड और फाइनल मुकाबले में फ्रांस की टीम को गोल करने के कई मौकों पर रोका। फाइनल मुकाबले में मार्टिनेज ने पेनल्टी शूटआउट के दौरान सबसे शानदार खेल दिखाते हुए फ्रांस की टीम को दो गोल से अधिक गोल करने का मौका नहीं दिया और अर्जेंटीना की टीम को विश्व विजेता बनने में अहम भूमिका निभाई। कुल मिलाकर मेसी ने उस देश को दुनिया भर में अलग पहचान दिलाई जिस को कम ही लोग जानते थे।

यहां से शेयर करें