FIFA World 2022: अर्जेंटीना ने रचा इतिहास, तीसरी बार विजेता बनी

कतर में फीफा विश्व कप का फाइनल मुकाबला लुसैल स्टेडियम में गत चैंपियन फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला गया है। अर्जेंटीने ने इतिहास रचते हुए तीसरी बार विश्व कप अपने नाम करा लिया है। फ्रांस को 2-4 से हराकर अर्जेंटीना वल्र्ड कप ले गई। खेल के अनुसार निर्धारित 90 मिनट तक मैच 2-2 की बराबरी पर रहने के बाद मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया। एक्स्ट्रा टाइम में पहले लियोनल मेसी और फिर फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे ने गोल किया। इस तरह स्कोर 3-3 की बराबरी पर रहा। अब मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से होगा।

यहां से शेयर करें