यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की अवासीय योजना आज ड्रॉ निकाला जा रहा है। ड्रॉ को देखने एवं अपने नाम की एनाउसमेंट में इंतजार में सैकड़ों लोग यहां बैठे है। छोटे भूखण्डों के ड्रॉ से शुरूआत की गई है। शहर की आवाज के नाम से मशहूर करूणेश शर्मा हमेशा की तरह मंच का संचालन कर रहे है। सभवतः पहली बार ड्रॉ में ऐसा माहौल देखने को मिल रहा है जब पूरा समुदायिक केन्द्र खचाखच भरा है। ड्रॉ पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से हो रहा है। मौके पर प्रभारी सीईओ मोनिका रानी, एसीईओ रविन्द्र सिंह, ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया, शैलेन्द्र सिंह, नंदकिशोर व कई रिटायर्ड जज परिवेक्षयक के रूप में मौजूद है।
प्राधिकरण की ओर से लांच की गई आवासीय स्कीम का आज ड्रॉ 9ः30 बजे शुरू हो गया। इसके के माध्यम से 477 लोगों की किस्मत खुलेगी। खबर लिखे जाने तक काफी लोगों की किस्मत खुल चुकी थी। मालूम हो कि पिछले कुछ समय में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की मांग तेजी से बढ़ी है। ंइस ड्रॉ में 90 मीटर से लेकर 4000 वर्ग मीटर तक के भूखंड है। अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से ड्रॉ कराया जा रहा है। ग्रेनो न्यूज और टैन न्यूज पर ड्रॉ की प्रकिगया को लाईव देखा जा सकता है।