दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार अमित अरोड़ा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आज अमित अरोड़ा की ईडी हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया।
ईडी ने 30 नवंबर को अरोड़ा को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कोर्ट ने अमित अरोड़ा को 7 दिसंबर तक की ईडी हिरासत में भेजा था। इसके बाद कोर्ट ने अमित अरोड़ा को आज तक की ईडी हिरासत में भेजा था। ईडी के मुताबिक अरोड़ा ने ढाई करोड़ रुपये रिश्वत के इकट्ठा किए थे। ईडी ने कोर्ट को बताया कि उसका तीन बार बयान दर्ज किया गया है। वह पंजाब के पटियाला में मैन्यूफैक्चरर और रिटेलर हैं, जो नियम के खिलाफ है, क्योंकि उनको पहले से दिल्ली में लाइसेंस मिला हुआ है।
इस मामले में ईडी ने 26 नवंबर को चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें समीर महेंद्रू और 4 अन्य कंपनियों को आरोपित बनाया गया है। ईडी का कहना है कि महेंद्रू इन संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। ईडी के मुताबिक ने इन 5 आरोपितों के खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है। हालांकि अन्य आरोपितों के बारे में जांच अभी भी जारी है।