Noida: 6.50 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला एकाउंट मैनेजर गिरफ्तार

थाना फेस-2 पुलिस ने सैमसंग डिस्प्ले कंपनी के साथ 6.50 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एकाउंट मैनेजर को गिरफ्तार किया है।
थाना फेस-2 के थाना प्रभारी परमहंस तिवारी ने बताया कि 9 दिसंबर को सैमसंग डिस्पले कंपनी सेक्टर 81 नोएडा के एचआर मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी थी कि कंपनी में एकाउंटेट मैनेजर के पद पर कार्य करने वाले आरोपी संजीव कुमार ठाकुर पुत्र मदन ठाकुर निवासी संजय गांधी नगर फरीदाबाद ने कंपनी के खाते से अपने खाते में 6.50 करोड़ रुपए ट्रांसफर कराकर नौकरी छोड़ दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यहां से शेयर करें