ग्रेटर नोएडा। कोतवाली सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ज्योति किरण सोसायटी में देर रात चोरों ने घर से 16 लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया। इस वारदात में किसी करीबी का ही हाथ माना जा रहा है। क्योंकि इतनी रकम घर में रखे होने के बारे में हर किसी को पता नहीं हो सकता। गालव परिवार अपने आसपास के लोगों से छानबीन कर रहा है।मिली जानकारी के अनुसार ज्योति किरण सोसायटी निवासी बीसी गालव बीते दिन अपने परिवार के साथ शॉपिंग के लिए गए हुए थे। जब वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर सभी सामान बिखरा हुआ था। समान की जांच करने पर पता चला कि चोर उनके घर में रखा 16 लाख नगदी चोरी कर ले गए। पीडि़त परिवार ने पुलिस को चोरी की सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस को बीसी गालव ने बताया कि कुछ ही दिनों में उनकी बेटी की शादी है जिसके लिए उन्होंने घर में कैश रखा हुआ था। बीते दिन परिवार के साथ वे शादी की ही शॉपिंग करने गए थे। जब लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था और यहां रखा नगदी गायब था। बीसी गालव एनटीपीसी में मैनेजर की पद पर कार्यरत हैं। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की प्रक्रिया जारी थी।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
एनटीपीसी में कार्यरत हैं पीडि़त