सेक्टर 126 में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर थार गाड़ी चढ़ा कर उन्हें जान से मारने का प्रयास करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सेक्टर 126 चरखा गोल चक्कर पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी आयुष ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान थार गाड़ी संख्या डीएल11 सीडी 8008 जिसमें तीन चार युवक सवार थे। उन्होंने थार गाड़ी ट्रैफिक पुलिसकर्मी के ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। इतना ही नहीं पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर भागते हुए गालियां भी दी। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने थाना 126 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में हर्ष लाकरा, कविश खन्ना, आर्यन नेगी को गिरफ्तार किया है जबकि थार गाड़ी का मालिक तरुण फरार है, यह सभी दिल्ली के रहने वाले हैं।