Noida: साइबर अपराध के खिलाफ प्रभावी रूपरेखा बनाकर करें कार्रवाई: लक्ष्मी सिंह
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से तीनों जोन के डीसीपी एवं जनपद साइबर क्राइम सेल के साथ मीटिंग की गई। साइबर अपराध के खिलाफ प्रभावी रूपरेखा बनाकर कार्रवाई करने एवं आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 नोएडा पर पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से तीनों जोन के डीसीपी, पुलिस उपायुक्त नोएडा हरीश चंदर, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा रामबदन सिंह व पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा व एसीपी साइबर क्राइम श्रीमती वर्णिका सिंह एवं जनपद साइबर क्राइम सेल के साथ मीटिंग की गई।
पुलिस कमिश्नर द्वारा कमिश्नरेट में होने वाले साइबर अपराधों को रोकने के लिए साइबर अपराध के खिलाफ प्रभावी रूपरेखा बनाकर कार्रवाई करने के एवं आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। साथ ही साइबर अपराध से संबंधित आने वाले पीड़ितों की शिकायतों/प्रार्थना-पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए भी दिशा निर्देश दिए।